Himachal Accident News : स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे पति-पत्नी! अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने पर पत्नी की मौत पति घायल……
Himachal Accident News : ऊना थाना अंब के तहत चुरूडू में एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा जाने से स्कूटी पर सवार महिला की मौत हुई है जबकि महिला के पति को गंभीर चोटे आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वीरवार देर शाम पेश आया जब हादसे में घायल व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर चुरूडू के पास एक गुजर रहे थे तभी और नियंत्रित होकर कर पैराफिट से जा टकराई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल दंपति को तुरंत क्षेत्रीय अस्पता ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति का उपचार जारी है।
हादसे में मृतक महिला की पहचान परमजीत कौर पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।