Himachal Crime: नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़! भारी मात्रा में नशीली दावों समेत 5 तस्कर गिरफ्तार! क्या है पूरा मामला देखें रिपोर्ट
Himachal Crime: राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 5 युवकों को दबोचा है।
Himachal Crime: नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़! भारी मात्रा में नशीली दावों समेत 5 तस्कर गिरफ्तार! क्या है पूरा मामला देखें रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इनके पास से 38 शीशियां कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाईड्रोक्लोराइड सिरप की भी जब्त की हैं।
पुलिस को इन तस्करों को दबोचने में सफलता उसे समय हासिल हुईजब चौपाल थाना पुलिस की एक टीम बाजार में गश्त पर निकली हुई थी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जैसे ही पुलिस की यह टीम शराब ठेके के पास पहुंची तो उसे सूचना मिली कि कुछ लोग नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं।
पुलिस टीम तुरंत सुंदर सिंह बिल्डिंग पहुंची, जहां कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाईड्रोक्लोराइड सिरप की तस्करी कर रहे 5 युवकों को पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों में चिराग रमचाइक (25) पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव बागना, डाकघर व तहसील नेरवा, राकेश (31) पुत्र मंगत राम निवासी ग्राम चाड़च, डाकघर धबास व तहसील चौपाल, गुलशन (34) पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम बघार चौकी डाकघर धबास व तहसील चौपाल, पवन कुमार (25) पुत्र भगत राम निवासी गांव धारचांदना, डाकघर और तहसील कुपवी और निशांत (25) पुत्र किशोरी शर्मा निवासी ग्राम घोटाड़ी, डाकघर मधान व तहसील एवं थाना नेरवा के कब्जे से कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाईड्रोक्लोराइड सिरप की 38 शीशियां बरामद की।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज के कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।