Himachal Crime Alert: प्राइवेट फोटो वीडियो वायरल न करने की एवज में महिला से मांगे 10 लाख! विवाहिता ने लगाई मदद की गुहार
Himachal Crime Alert: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रहने वाली एक महिला से उसकी निजी फोटो और वीडियो वायरल ना करने के एवज में 10 लख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
Himachal Crime Alert: प्राइवेट फोटो वीडियो वायरल न करने की एवज में महिला से मांगे 10 लाख! विवाहिता ने लगाई मदद की गुहार
जानकारी के मुताबिक पीड़िता शिमला की रहने वाली है और उसका विवाह पंजाब में हुआ है। महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि उपनगर ढली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता से लाखों रुपये की जबरन वसूली का मामला सामने आया है जिसका शिमला की विवाह पंजाब में हुआ है।
आरोप है कि कुछ लोग उसकी निजी तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की एवज में पैसों की मांग रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका फोन चोरी कर लिया था और उसमें से सारा डाटा अपने पास ले लिया और अब उसकी निजी फोटो और वीडियो को वायरल करने की लगातार धमकी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं वह इसे वायरल ना करने की एवज में 10 लाख रुपए फिरौती के तौर पर मांग रहे हैं। आरोपियों ने पैसों का भुगतान नहीं करने पर उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है।
वहीं, दिल्ली पुलिस थाना में मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपी पुलिस के हिरासत में होंगे।