Himachal Crime Alert: वन विभाग में कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे ये गलत काम! अब चला कानून का डंडा! देखें पूरी रिपोर्ट
Himachal Crime Alert: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह वन मंडल में टीडी की आड़ में अवैध कटान मामले में विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
Himachal Crime Alert: वन विभाग में कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे ये गलत काम! अब चला कानून का डंडा! देखें पूरी रिपोर्ट
विभाग ने एक वन खंड अधिकारी और चार वनरक्षकों को चार्जशीट कर दिया है। इन कर्मचारियों पर जंगलों में टीडी में स्वीकृत पेड़ों के बजाय हरे-भरे देवदार के पेड़ों के कटान के आरोप लगे हैं।
गुप्त शिकायत के बाद विभाग ने जंगलों का निरीक्षण किया
661 स्लीपर बरामद, अधिक मात्रा में स्लीपर गायब
चार्जशीट रहने तक इंक्रीमेंट और पदोन्नति पर रोक
यह कार्रवाई वन मंडलाधिकारी सुशील गुलेरिया के आदेश पर की गई है। गुलेरिया ने बताया कि उन्हें जंगलों में टीडी के तहत गलत निशानदेही को लेकर गुप्त शिकायत मिली थी।
उन्होंने स्वयं जंगलों में जाकर जांच की। उन्हें टीडी के तहत गलत पेड़ों को अवैध रूप से काटे जाने की सत्यता का पता चला।
इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्य वन अरण्यपाल को भेजी। वहां से कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
जांच के दौरान विभाग ने जंगलों में देवदार के 661 स्लीपर बरामद किए। इससे अधिक मात्रा में स्लीपर जंगल से गायब हो चुके हैं। स्लीपर का उपयोग रेलवे ट्रैक के निर्माण में किया जाता है।
चार्जशीट रहने तक इन कर्मचारियों को न तो विभागीय इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा और न ही किसी प्रकार की पदोन्नति मिलेगी।
चार्जशीट में लगे आरोप साबित होने तक ये कर्मचारी नियमित तौर पर ड्यूटी करते रहेंगे। आरोप साबित होने पर उनके खिलाफ विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
बता दें कि वन विभाग की सख्ती को दिखाती है। विभाग अवैध कटान के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों को भी सबक मिलेगा।