Himachal Crime News : कार सवार दो युवकों से चरस बरामद! एक पंजाब का तो दूसरा विदेश का, मिलकर कर रहे थे तस्करी
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में पुलिस की एक स्पेशल डिटेक्शन टीम ने टोल प्लाजा के बाहर नाकाबंदी कर एक गाड़ी से चरस बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लिया है।
हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत नशा करने और नशे की तस्करी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
जिसमे पुलिस की (विशेष डिटेक्शन टीम ) ने रविवार को बलोह टोल प्लाजा के पास एक नाके के दौरान कार (PB65AX8671) से 298.67 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक भारतीय तो दूसरा अफ्रीकी मूल व्यक्ति शामिल है।
इस मामले में आरोपियों की पहचान रिदम बिष्ट (24), पुत्र रणबीर बिष्ट, निवासी सेक्टर-66, मोहाली, पंजाब व अफ़्रीकी मूल के नागरिक सर्जियो लैम्पायव नामबुराटे जूनियर (25), मोज़ाम्बिक, जो वर्तमान में सेक्टर-79, मोहाली, पंजाब के हाउसफीड कॉम्प्लेक्स में रह रहा था के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा है कि पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं,
पुलिस की एक स्पेशल डिटेक्शन टीम ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान सामने आया है कि दोनों तस्करों ने हिमाचल में कहीं से यह चरस खरीदी थी और पंजाब में इसकी सप्लाई करने की फिराक में थे।