Himachal Crime News : पति बना अपनी पत्नी का जान का दुश्मन! ह**त्या कर छीन ली 5 वर्षीय मासूम की माँ
Himachal Crime News : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना बंगाणा के तहत रायपुर मैदान के कोलका गांव में महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा है।
सूचना के मुताबिक कोलका गांव की एक 35 वर्षीय दिनेश्वरी की चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया था।
मृतका यानि दिनेश्वरी काफ़ी सालो से अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ अकेले रह रही थी, और बीते शनिवार को मनरेगा में काम करने के बाद अपने घर लौटी थी।
सब कुछ ठीक ही था कि जब देर रात करीब अढ़ाई बजे उसके पांच वर्षीय बेटे की अचानक नींद खुली तो उसने देखा कि मां बेसुध हालत में पड़ी हुई थी जो देख बच्चा बहुत डर गया था।
अपनी बेसुध माँ को देखकर उसने तुरंत साथ के कमरे में सो रही अपनी दादी को जा कर उठाया और उन्हें अपनी माँ के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मायके पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
मृतका के मायके वालों ने पति दिनेश पर हत्या का आरोप लगाया था, दिनेश ने पहले रोहड़ू में दिनेश्वरी से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने सोलन में दूसरी शादी कर ली और वहीं पर रहने लग गया था।
पुलिस को मृतका के पति के पास ये हुआ बारमद
पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पति दिनेश की तलाश में छापेमारी की, जिसमे पुलिस को महिला के फोन की लोकेशन से पता चला कि हत्या के दिन 8 साल बाद दिनेश घर आया था, जोकि बहुत अजीब है। मामले में आरोपी पति के पास मृतक महिला का फोन तथा कुछ गहने भी बरामद हुए है।
क्या बोले डीएसपी ऊना अजय ठाकुर
मामले में पुष्टि करते हुए ऊना के डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि महिला के पति को पुलिस टीम ने दिल्ली में पकड़ा और ऊना लाया गया है जिसके पास मृतक महिला का फोन तथा कुछ गहने भी बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगामी पूछताछ की जाएगी।