Himachal Crime News : पेपर देकर स्कूल से लौट रही 15 वर्षीय नाबालिग से दुराचार! पिता की शिकायत पर मामला दर्ज…..
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना महिला थाना ऊना के तहत उपमंडल हरोली के एक गांव में आठवीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रही 15 साल की नाबालिग से दुराचार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में प्रवासी व्यक्ति ने कहा है कि वह उपमंडल हरोली के पास के एक गांव में रहता है तथा उसकी बेटी गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
5 मार्च को मेरी बेटी का स्कूल में पेपर होने की वजह से वह स्कूल गई हुई थी लेकिन जब शाम को वह घर वापस लौट रही थी तभी घर वापस लौटते समय एक युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, जिसकी पहचान सरवन कुमार उम्र 23 वर्ष है।
पिता ने पीड़ित बेटी को इंसाफ दिलवाने और आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की गुहार लगाई है।
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस द्वारा तहकीकात जारी है।