in ,

Himachal Crime News: हिमाचल में वन विभाग की टीम को कुचलने का प्रयास! लकड़ी तस्कर फरार

Himachal Crime News: हिमाचल में वन विभाग की टीम को कुचलने का प्रयास! लकड़ी तस्कर फरार

Attempt-to-crush-the-Forest.jpg

Himachal Crime News: हिमाचल में वन विभाग की टीम को कुचलने का प्रयास! लकड़ी तस्कर फरार

Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में वन विभाग की टीम ने एक गाड़ी से खैर की लकड़ी बरामद की है। हालांकि वन विभाग की टीम आरोपी को नहीं पकड़ सकी और वह टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

Himachal Crime News: हिमाचल में वन विभाग की टीम को कुचलने का प्रयास! लकड़ी तस्कर फरार

वहीं आरोपी द्वारा विभाग की टीम को कुचलने का भी प्रयास किया गया। फिलहाल वन विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

BKD School
BKD School

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम भद्रकाली-बधमाना मार्ग पर अभयपुर में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

मगर चालक ने विभाग की गाड़ी को टक्कर मारकर टीम को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। लिहाजा वन विभाग की टीम ने आरोपी का पीछा किया।

वहीं विभाग की टीम को पीछे आता देख आरोपी स्विफ्ट गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद विभाग ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो मौके से खैर के 10 मौछे बरामद हुए।

विभाग ने चालक अम्बोटा निवासी सुभाष पुत्र मुकेश कुमार के खिलाफ पुलिस चौकी दौलतपुर चौक में मामला दर्ज करवाया। चौकी प्रभारी एसआई अजीत सिंह ने पुष्टि की है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Now-Himachals-daughter-bec.jpg

HP News: अब हिमाचल की बेटी रातों-रात बनी लखपति! ड्रीम-11 से जीते 15 लाख

Chitta-caught-from-taxi.jpg

Himachal Latest News: दोस्त के घर शादी में आए युवक से चिट्टा बरामद! आरोपी काबू