in ,

Himachal Crime News: हिमाचल में dream11 के नाम पर ठगी! 15 लाख जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे

Himachal Crime News: हिमाचल में dream11 के नाम पर ठगी! 15 लाख जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे

Fraud-in-the-name-of-dream1.jpg

Himachal Crime News: हिमाचल में dream11 के नाम पर ठगी! 15 लाख जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे

Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के युवाओं में dream11 का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अब dream11 के नाम पर शातिर लोगों को लूटने का काम करने लगे हैं। प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी एक युवक हजारों रुपए की ठगी का शिकार हुआ है।

Himachal Crime News: हिमाचल में dream11 के नाम पर ठगी! 15 लाख जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे

मामला कांगड़ा के नूरपुर का है जहां शातिर ने युवक को dream11 की टीम देने का झांसा दिया और उससे 25,000 रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला। पंचायत खेरिया निवासी युवक लेखराज ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर शातिर ने मैसेज किया कि वह उसे dream11 पर रैंक वन लाने के लिए टीम देगा।

BKD School
BKD School

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इसकी एवज में शातिर ने जीती गई राशि का 10% उसे देने की बात कही। इस पर पीड़ित युवक मान गया। इसके बाद शातिर ने पीड़ित को टीम देने के लिए पैसों की डिमांड की। इस पर युवक ने शातिर को 5 से 6 हज़ार रूपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद आरोपी ने युवक को व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेजा जिसमें दिखाया गया कि उसकी टीम पहले रैंक पर आई और वह 15 लाख रुपए की राशि जीत गया है। लेकिन आरोपी ने जीते गए पैसे को उसके अकाउंड में ट्रांसफर करने की एवज में जीएसटी सहित PDF के नाम पर तकरीबन 25000 रूपए ठग लिए।

जब लेखराज ने आरोपी से इसकी जीती गई रकम को अकाउंट में डालने की बात कही तो आरोपी बात को टालमटोल करने लगा। वहीं आरोपियों द्वारा पीड़ित को फेक स्क्रीनशॉट भेजे गए जिसमें यह दिखाया गया कि उसके अकाउंट में जीती गई रकम डाल दी गई है। लेकिन जब पीड़ित ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें कोई भी पैसा नहीं आया था।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Crowd-of-devotees-gathered-.jpg

Sirmour News: माता बाला सुंदरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़! 45000 श्रद्धालुओं ने टेका माथा

Himachal-Weather.jpg

Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन फिर मौसम खराब! बारिश का अलर्ट जारी