Himachal Financial Crises: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आर्थिक संकट के कारण बढ़ाया वैट! डीजल की कीमत में 3 रुपए बढ़ौतरी और पैट्रोल….
Himachal Financial Crises: हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले से शुक्रवार आधी रात से प्रदेश के डीजल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर का वृद्धि हो जाएगी।
Himachal Financial Crises: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आर्थिक संकट के कारण बढ़ाया वैट! डीजल की कीमत में 3 रुपए बढ़ौतरी और पैट्रोल….
राज्य कर और आबकारी विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। सरकार ने प्रति लीटर डीजल पर लगने वाले वैट को 7.40 रुपये से बढ़ाकर 10.40 रुपये कर दिया है। फिलहाल पेट्रोल में मूल्य में किसी तरह की बढ़ौतरी नही की गई है।
इसके परिणामस्वरूप, मालभाड़ा और यातायात की लागत में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है।
यह दर्ज किया जाता है कि पहले इस साल के जनवरी में भी सरकार ने वैट में बढ़ोतरी की थी। उस समय, वैट को 4.40 रुपये से बढ़ाकर 7.40 रुपये किया गया था।
इससे पहले, नवंबर 2021 में भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को 7 रुपये कम किया था, जिससे राज्य को 2021-22 में 350 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अब, आर्थिक संकट को देखते हुए, सरकार ने वैट में और बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।