Home NEWS Crime/Accident Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता

Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता

0
Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता

Himachal Latest News: पांवटा साहिब में फिर बरामद हुई शराब की बड़ी खेप, पुलिस को एक सप्ताह में मिली चौथी सफलता

Himachal Latest News: पाँवटा साहिब पुलिस और एसआईयू की अवैध शराब पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। अब पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक सप्ताह में चौथी सफलता हासिल की है।

इस बार फिर बड़ी खेप बरामद हुई है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा हुआ है।

पिछले एक सप्ताह में हरिपुरखोल रोड़ पर, किलौड़ और तारूवाला के पास पुलिस ने तीन बड़ी खेप में अवैध शराब पकड़ी थी।

अब फिर एक मामला सामने आया है। इस बार कोलर में स्कार्पियो गाड़ी से 31 पेटी शराब और बीयर बरामद हुई है।

HC राकेश कुमार SIU नाहन जिला सिरमौर कि यह गश्त पर आबकारी व मादक पदार्थ अधिनियम के बतरफ शम्भुवाला, कोलर, धौलाकुआं इत्यादि का था।

इस दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि शराब तसकर रणवीर सिंह उर्फ राणी निवासी गांव/ डा0 कोलर, त0 पांवटा साहिब ने अपनी किराये पर स्कार्पियो गाडी रखी है।

जिसमे बाहरी राज्य की शराब अवैध रुप से रखी है तथा गाड़ी को अपने पुशतैनी मकान के साथ बनी गोशाला के साथ खड़ी की है।

जिस पर यह मौका पंहुचा जहा पर उपरोक्त गाड़ी खड़ी पाई गयी व गाड़ी कि तलाशी ली गयी।

दौराने तलाशी गाड़ी के अंदर से 21 पेटिया अंग्रेजी शराब (252 बोतले ) व 10 पेटी बीयर (120 बोतले ) for sale in Haryana बरामद की गई।

अभियोग की तफ्तीश ASI राजेश कुमार I/O थाना माजरा द्वारा अमल मे लायी जा रही है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: