Himachal latest news: अज्ञात वाहन ने रौंदा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, मौके पर मौत, ड्राइवर फरार
Himachal latest news: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मारी है जिसकी वजह से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक राजकुमार रात 12 बजे के करीब पैदल जा रहा था, तभी भट्टाकुफर में फल मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया।
तभी, टक्कर लगने से राजकुमार सड़क के बीचों-बीच गिर गया और पीछे से आ रहे वाहन मैं सवाल लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
वही आनन-फानन में पुलिस राजकुमार को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस जांच में जुट कर टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
हादसे में मृतक की पहचान राजुकमार (47) निवासी गांव मरुठी भट्टाकुफर के रूप में हुई है। वह पीडब्ल्यूडी के ढली स्थित कार्यालय में चौकीदार था।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही अज्ञात वाहन को तलाशने की पूरी कोशिश की जा रही है।
इस बारे में लेकर थाना ढली में आईपीसी की धारा 279 337 304 ए और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अज्ञात वाहन और चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।