Himachal Latest News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाडी! चालक घायल
Himachal Latest News: जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पंडोह के कैंची मोड़ के पास हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक गाड़ी मलबे में दब गई जिससे ड्राइवर बुरी तरह से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी में सवार होकर मनाली की ओर जा रहा था। इसी दौरान चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पंडोह के कैंची मोड़ के पास पहुंचते ही पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिर गया। जिस वक्त लैंडस्लाइड हुआ उस समय हाईवे से भारी मात्रा में वाहन गुजर रहे थे।

इससे एक गाड़ी मलबे की चपेट में आ गई, जिससे अंदर सवार चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। मलबा और पत्थर गिरने से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद हादसे में घायल हुए ड्राइवर को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लाया गया।