Himachal latest news: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने मंदिर की छत पर लगाया फंदा, सुसाइड नोट में कही ये बात
Himachal latest news: हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं भराड़ी गांव के मंदिर की छत के एंगल से एक युवक का शव फंदे से लटकते हुए बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भगयुण्डा की एक महिला रविवार सुबह शिव मंदिर में पूजा करने के लिए आई हुई थी।
जैसे ही वह मंदिर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई कर रही थी तो उसे एक व्यक्ति छत की एंगल से लटका हुआ दिखाई दिया, महिला ने सोचा की युवक वहां खड़ा हुआ है तो उसने कि लड़के यहां क्यों खड़ा हुआ है?
जब उसने पास जाकर देखा तो पाया कि व्यक्ति मृत अवस्था में है। जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य को दी। और वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
उधर,भराड़ी थाना प्रभारी राजेश वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया, साथ ही फोरैंसिक एक्सपर्ट डाॅ. नशीब सिंह पटियाल ने शव की जांच की तो पाया कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
हादसे में मृतक की पहचान अरुण जैन (31) निवासी हैबोवाल लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।
प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या..…
सबके पास बरामद हुए सुसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की है।
उधर,भराड़ी थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने युवक द्वारा सुसाइड नोट में जिक्र की गई उक्त महिला से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि कुछ महीनों पहले वह पंजाब राज्य में एक निजी कंपनी में काम करती थी।
और वहीं पर यह युवक भी अकाऊंटैंट तौर पर काम करता था और वहां पर दोनों की आपस में बातचीत हुआ करती थी।
इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसने युवक को पहले ही बता दिया था कि वह किसी और के साथ प्रेम करती है और उससे ही शादी करने वाली है।
जैसे ही कुछ दिनों बाद वह अपने घर गई और वहां जाकर उसने शादी भी कर ली थी महिला ने बताया कि वह युवक उससे शादी के बाद भी फोन करके परेशान करता रहता था और इसके बारे में उसने अपने पति से भी बात की थी।
जिसपर पति ने युवक का नंबर ब्लॉक करने के लिए कहा था तो उसने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया था, और रविवार सुबह ही पता चला कि उक्त युवक ने ऐसा कदम उठाया है। ।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं शव गृह में रख दिया है सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।