Himachal Latest News: लो जी एक बात फिर हिमाचल में कोरोना ने दी दस्तक ! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट! आप भी हो जाएं सतर्क
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में हाल ही में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।
जिसमें एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है फिलहाल चिकित्सकों द्वारा अभी महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि सोलन जिले में आठ महीने बाद कोरोना का नया केस आया है।रेपिड एंटिजन टेस्ट के माध्यम से 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
कोरोना पॉजिटिव महिला सोलन के साथ लगभग क्षेत्र में रहती है तथा सर्दी खांसी जुकाम के चलते पीड़ित महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया था जहां पर टेस्टिंग के दौरान महिला पॉजिटिव आने पर विभाग अलर्ट हो गया है।
महिला के रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव आने के बाद महिला को घर में आइसोलेट किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार महिला को निगरानी में रखे हुए हैं।
इतना ही नहीं महिला के साथ प्राथमिक संपर्क के बारे में पता लगा रही है। चिकित्सकों के अनुसार पॉजिटिव महिला की हालत स्थिर है।
सोलन 16 जनवरी को कोरोना मुक्त हो जाने के बावजूद भी लगातार विभाग द्वारा टेस्टिंग की जा रही थी जिसमें अब जाकर एक मामला पॉजिटिव आया है।
अस्पताल में बढ़ रहे हैं वायरल के मरीज क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है।
मेडिसन ओपीडी में खांसी, जुकाम, बुखार से ग्रसित मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मरीजों की हालत और लक्षण को देखते हुए टेस्टिंग भी करवाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और महिला को वैक्सीन भी लगी हुई है विभाग परिवार के सदस्यों के बारे में पता लग रहा है कि महिला किस व्यक्ति से प्राथमिक संपर्क में आई है।
वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉक्टर अमित रंजन तलवार ने बताया कि जिले में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसका उपचार किया जा रहा है तथा प्राथमिक संपर्क में आने वाले का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।