Himachal latest news: शातिरों ने एक साथ तोड़े 5 घरों के ताले, 11 लाख के गहने साफ
Himachal latest news: हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत मलां में गत रात चोरों ने 5 घरों के ताले तोड़कर करीब 10 लाख 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहनों व नकदी पर हाथ साफ किया है।
जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि पांच घरों में चोरों ने अलमारियों, ट्रंकों आदि को भी खंगाल कर कीमती सामान चोरी कर लिया गया है।
वहीं, पुलिस तहकीकात के अनुसार चोरों ने नकदी, डिजिटल कैमरा, एक महंगी घड़ी तथा सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है।
मामले में पीड़ित विद्या देवी, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार, अमर सिंह व निशा कुमारी ने बताया कि रात को हुई चोरी का किसी भी व्यक्ति को कानों कान नहीं पता चला चोरों ने इतनी चालाकी से 5 घरों के ताले तोड़कर कैश व गहने उड़ा लिए हैं तथा हम लोग पुलिस से तुरंत कार्यवाही की मांग करते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया है कि शातिरों को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरास की मदद ली जा रही है तथा अन्य सभी पुलिस स्टेशनों को भी सूचित कर दिया गया है तथा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु हो गई है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।