Himachal latest news: हिमाचल के इस इलाके का सबसे बड़ा नशा तस्कर पुलिस की गिरफत में
Himachal latest news: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इंटरस्टेट ड्रग रैकेट के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें ठियोग क्षेत्र का सबसे बड़ा तस्कर गिरफ्त में आ गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिनेश वर्मा उर्फ विक्की गिलेस्पी (38) पुत्र इंदर सिंह निवासी गांव शिरगुल थाना ठियोग को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नेपाली मूल के व्यक्ति जो दिनेश वर्मा के पास रहता है, उसके कब्जे से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है तथा आरोपी के खिलाफ थाना ठियोग के एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले संख्या 41/23 व 56/23 में भी वांछित था।
मामले में आरोपी के ऊपर पहले भी तीन मामले दर्ज किए गए थे जिनमें दो मामले चौक थाना में एक मामला धनी थाना में दर्ज था तथा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।