Jobs In Himachal: हिमाचल में भरे जा रहे 150 पद! 45 साल तक के युवाओं को मौका, यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू
Jobs In Himachal: अल्विस अस्पताल भटोली उपरली (ऊना) में विभिन्न श्रेणियों के कुल 151 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

Jobs In Himachal: हिमाचल में भरे जा रहे 150 पद! 45 साल तक के युवाओं को मौका, यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू
इन पदों में स्टाफ नर्स (आईसीयू, ओटी, एनआईसीयू एवं जनरल वार्ड), रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, परचेज स्टाफ, बायो-मेडिकल स्टाफ, स्टोरकीपर, मेंटेनेंस स्टाफ, आईटी स्टाफ, अकाउंट्स, बिलिंग स्टाफ, फ्रंट ऑफिस स्टाफ, कॉल सेंटर स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, पेशेंट कोऑर्डिनेटर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव पदानुसार निर्धारित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता में 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बीकॉम, एमकॉम, बीएएमएस एवं एमबीबीएस जैसी योग्यताएं शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है, जबकि कुछ पदों के लिए आयु सीमा 20 से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतन उनकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां तथा अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित हों।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 73800-92092 एवं 73800-93093 पर संपर्क कर सकते हैं।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


