in

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नागरिक उपमंडल कुपवी में हुए एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय पटवारी की मृत्यु हो गई है।

जानकारी के मुताबिक एक ब्रेजा कार (HP 08A-5679) जुड़ू-शिलाल से मालत की ओर जा रही थी, तभी नंदपुर के पास कार गहरी खाई में लुढ़क गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मृतक की पहचान रमेश कुमार (34), पुत्र मंगत राम, निवासी गांव कनहाल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। जोकि कुपवी तहसील के मालत पतवार वृत्त में पटवारी के पद पर कार्यरत था, दुर्घटना के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था।

वहीं, एसडीएम कुपवी नारायण सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हज़ार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है।वहीं, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

ईओ साहब, हमारे यहां भी करें गंदगी का समाधान, अमरकोट के ग्रामीणों ने लगाई गुहार

ईओ साहब, हमारे यहां भी करें गंदगी का समाधान, अमरकोट के ग्रामीणों ने लगाई गुहार

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर तहसीलदार की बड़ी कारवाई, छापामारी कर वसूला 30 हजार जुर्माना

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर तहसीलदार की बड़ी कारवाई, छापामारी कर वसूला 30 हजार जुर्माना