in ,

ईओ साहब, हमारे यहां भी करें गंदगी का समाधान, अमरकोट के ग्रामीणों ने लगाई गुहार

ईओ साहब, हमारे यहां भी करें गंदगी का समाधान, अमरकोट के ग्रामीणों ने लगाई गुहार

 

पांवटा साहिब के तहत आने वाली अमरकोट पंचायत में कूड़ा निष्पादन इकाई ना होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में आज उन्होंने ईओ नगर परिषद को एक शिकायत पत्र सौंपा है।

BKD School
BKD School

पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि अमरकोट पंचायत में कूड़ा निष्पादन इकाई नहीं है जिसके लिए वह तहसीलदार के पास भी गए थे वहां जाने पर पता चला कि 5 बीघा से अतिरिक्त भूमि एमसी को उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके बाद अमरकोट पंचायत का कचरा भी इकाई में लिया जाएगा।

लेकिन इस सारी प्रक्रिया में अभी समय लगेगा जिसके चलते फौरी राहत के तौर पर हफ्ते में दो ट्रॉली नगर परिषद पांवटा साहिब कूड़ा संयंत्र इकाई में गिराने की इजाजत दी जाए।

वहीं, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, ईओ अजमेर सिंह ने बताया कि फौरी राहत के रूप में दो टेंपो उपलब्ध करवाए जाएंगे और उनकी कूड़ा निष्पादन इकाई की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा।

Written by Newsghat Desk

रामपुर भारापूर स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत