Home NEWS Crime/Accident Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

0
Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

Himachal News : गहरी खाई में लुढ़की कार, पटवारी की मौत

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नागरिक उपमंडल कुपवी में हुए एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय पटवारी की मृत्यु हो गई है।

जानकारी के मुताबिक एक ब्रेजा कार (HP 08A-5679) जुड़ू-शिलाल से मालत की ओर जा रही थी, तभी नंदपुर के पास कार गहरी खाई में लुढ़क गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मृतक की पहचान रमेश कुमार (34), पुत्र मंगत राम, निवासी गांव कनहाल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। जोकि कुपवी तहसील के मालत पतवार वृत्त में पटवारी के पद पर कार्यरत था, दुर्घटना के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था।

वहीं, एसडीएम कुपवी नारायण सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हज़ार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है।वहीं, शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: