Himachal News : अब एक रेस्तरां के टॉयलेट में मिला 21 वर्षीय युवक का शव! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कारण
हिमाचल प्रदेश की शिमला राजधानी के उपनगर संजौली में पुलिस चौकी के सामने स्थित एक रेस्तरां के शौचालय में अचेत अवस्था में 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सन्नाटा फैला हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को युवक संजौली स्थित एक रेस्तरां के टॉयलेट में गया था, जहां काफी देर तक बाहर न निकलने पर रेस्तरां कर्मियों ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया।
लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो रेस्तरां वालो ने पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा युवक को देखा तो पाया कि युवक मृत अवस्था में टॉयलेट सीट पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में मृतक की पहचान न्यू शिमला निवासी स्नेहल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
यह घटना मंगलवार की है और शाम का वक्त होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका, लेकिन बताया जा रहा है कि चिट्टे के इंजैक्शन के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।