Himachal News: उफ! अब छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम! हॉस्टल के कमरे में देख कर हर कोई रह गया हैरान! देखें पूरी डिटेल
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बड़ोती वाला में चितकारा व में पीएसी के एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बरोटीवाला के चितकारा विवि में बीसीए के छात्र ने कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली, जिसके बाद बरोटीवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक चितकारा विवि में बीसीए का प्रथम वर्ष का छात्र था, और पिछले 22 दिन से कक्षाएं शुरू हुई थीं।
मृतक तीन अन्य छात्रों के साथ एक रूम में विवि के हास्टल में रहता था। जिस समय उसने फंदा लगाया उस दौरान अन्य उसके साथी छात्र कक्षा में थे। जैसे ही वह कक्षा से वापस कमरे में आए तो उन्होंने अपने रूममेट को फांसी के फंदे पर लटका पाया।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर उन्हें सुपुर्द कर दिया है।
हादसे में मृतक की पहचान कर्ण राणा (18) पुत्र विजेंद्र सिंह हरियाणा के पलवल जिले के ओमक्स सिटी का रहने वाला था व चितकारा विवि में बीसीए का प्रथम वर्ष का छात्र था।
बता दें कि कर्ण की पिछले 22 दिन से ही कक्षाएं शुरू हुई थीं। कर्ण तीन अन्य छात्रों के साथ एक रूम में विवि के हास्टल में रहता था। जिसकी सूचना उन्होंने विवि के प्रबंधकों की दी। उन्होंने बरोटीवाला पुलिस को मौके पर बुलाया।
सूचना मिलते ही एएसपी रमेश शर्मा और एसएचओ संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्र का लैपटाॅप और मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बीएससी छात्र द्वारा हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगाई गई है लेकिन मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
फिलहाल पुलिस द्वारा छात्र का मोबाइल एवं लैपटॉप कब से में ले लिया गया है। जिसके आधार पर कुछ सबूत मिलने की आशंका है कर्ण ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
फिलहाल करण के पिता ने किसी पर किसी भी प्रकार को कोई शक जाहिर नहीं किया है मोबाइल और लैपटॉप का लॉक खोलने के बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।