Himachal News: उफ! ट्यूशन से लौटती छात्रा को 100 मीटर घसीट कर ले गया खूंखार तेंदुआ! पढ़ें फिर कैसे हुआ बड़ा चमत्कार
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के अमलैहड़ गांव की 11वीं कक्षा की छात्रा अदिति जसवाल ट्यूशन से घर लौट रही थी जब तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया।
Himachal News: उफ! ट्यूशन से लौटती छात्रा को 100 मीटर घसीट कर ले गया खूंखार तेंदुआ! पढ़ें फिर कैसे हुआ बड़ा चमत्कार
जानकारी के अनुसार तेंदुआ सड़क के किनारे खेतों में छुपकर बैठा था और अदिति को अचानक से हमला कर 100 मीटर तक घसीट कर ले गया।
अच्छी बात यह है कि जब तेंदुआ अदिति को घसीट रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ट्राली वहाँ पास से गुजरी जिससे तेंदुआ डरकर भाग गया।
अदिति को इस हमले में हल्की खरोचें आई हैं और अब वह स्वस्थ है। इस घातक हमले की खबर सुनकर पूरा गांव सक्रिय हो गया और वहाँ के लोग तेंदुआ के प्रकोप से परेशान हैं।
उन्होंने तेंदुआ को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है। वन विभाग ने इस पर संज्ञान लिया है और जल्द ही तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
यह तेंदुआ पिछले एक महीने से गांव में घूम रहा है और पहले भी कई बार जानवरों पर हमला किया है। गांव के लोग इस तेंदुआ के भय से डरते हुए रह रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।