Himachal News: कार के खाई में गिरने से पेश आया दर्दनाक हादसा, एक की मौत दो घायल
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले उपमंडल निरमंड में सेनथुआ गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस दर्दनाक हादसे में मृतक में सेनथुआ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि मृतक की पत्नी और कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया है।
वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा हादसे में घायल महिला को हरी अस्पताल रामपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार इस घटना में मृतक की पहचान 63 वर्षीय नहर दास निवासी सेनथुआ तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की करवाई शुरू कर दी है। जबकि घायलों में नहर दास की पत्नी 56 वर्षीय मीरा देवी और मित्र निवासी कार चालक पवन कुमार अस्पताल में उपचाराधीन है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।