

Himachal News : गली सड़ी अवस्था में पेड़ से लटका मिला 19 वर्षीय युवक का शव….

हिमाचल प्रदेश के परमाणु थाना के अंतर्गत 12 नवंबर को कालका थाना से सूचना मिली की सेक्टर 5 एचपीएमसी के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमाणु फूल चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश करने में जुट गए।

जानकारी के अनुसार एचपीएमसी के समीप रेल लाइन से ऊपर बांस के घने जंगल के बीच पेड़ से चुन्नी का फंदा लगा एक पुरुष का नर कंकाल पाया गया।
बता दें कि शव के घुटनों से नीचे का हिस्सा जानवरों ने खा लिया गया था तथा शरीर पर मांस पूरी तरह से गर्ल गया था।


शव के पास मौके पर दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा व एक राखी बंधी पाई गई। पैंट का ऊपरी हिस्सा व मोबाइल फोन, जूते कटी-फटी हालत में मौके पर बरामद कर लिए गए है, जिसे सीधा सीधा प्रतीत होता है कि युवक को जानवरों द्वारा नोच नोच कर खा गया है।




