Himachal News: नदी में डूबी बोलेरो, चालक और कार दोनों रेस्क्यू
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला सुन्नी पुलिस थाना के तहत तत्तापानी की ओर से आ रही एक बोलेरो के सतलुज नदी में समा जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार रात को 8 बजे पेश आया है, रात का समय होने के कारण रैस्क्यू अभियान बुधवार को चलाया गया और शव और वाहन दोनों को निकाला गया।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनोज कुमार पुत्र भवानी दत्त निवासी गांव जाडि़वां डाकघर बैहली, तहसील निहरी जिला मंडी ने बताया कि वह शाम को सड़क पर करीब रात 8 बजे घूम रहा था तभी एक बोलेरो कार जो कि तत्तापानी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी है।
गौर से देखने पर उसने पाया कि गाड़ी में एक व्यक्ति भी मौजूद था और देखते ही देखते बोलेरो पानी में समा गई।
इतने में वहां एक अन्य व्यक्ति विनोद कुमार आया और उसने बताया कि इस वाहन को प्रवीण कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गांव खोखर डाकघर मझियार तहसील नादौन जिला हमीरपुर चला रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मुख्यालय सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा दुर्घटना के कारणों को पता करने का प्रयास किया जा रहा है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।