Himachal News : पंचायत सचिव 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा, प्रमोशन से पहले हवालात
विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सैनिक की शिकायत पर जाल
कांगड़ा में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए विजीलैंस ने जोरदार कार्रवाई की है। ज्वालामुखी ब्लॉक की सुरानी पंचायत में सचिव कमल भारद्वाज को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
हैरानी की बात, हफ्ते भर में उनकी प्रमोशन होने वाली थी, आरोपी पिछले 8 साल से इसी पंचायत में तैनात था।
एक पूर्व सैनिक ने शिकायत की कि उनके घर के रास्ते के काम के लिए सचिव ने रिश्वत मांगी है, जिसपर विजीलैंस ने शिकायत सही पाई और तुरंत योजना बनाई।
शिकायतकर्ता को 5 हजार रुपए देकर सचिव के पास भेजा गया। जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए, विजीलैंस टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया। रिश्वत की रकम उसी जेब से बरामद हुई है।
बता दे कि आरोपी को अब धर्मशाला ले जाया गया है जहां पर विजिलेंस टीम उसे बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।
लोगों का कहना है कि प्रमोशन से पहले ऐसी हरकत शर्मनाक है। विजीलैंस ने साफ किया कि भ्रष्टाचार पर सख्ती जारी रहेगी, जांच में और खुलासे हो सकते हैं।
यह कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सबक है, ऐसे में आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। कांगड़ा में इस घटना की चर्चा जोरों पर है।