Himachal News: पत्नी को वीडियो कॉल पर कहा मैं बाजार में शराब पी रहा हूं रात को घर वापिस आऊंगा ! सुबह खड्ड के किनारे पड़ा मिला श*व…..
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में आज शुक्करखड्ड पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के शव के पास पुलिस को एक देसी शराब की आधी बोतल भी बरामद हुई है, परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतक सोमवार देर शाम अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने के बाद उसे कहने लगा कि वह सलौणी बाजार में शराब पी रहा है और रात तक घर वापस आ जाएगा।
लेकिन जब व्यक्ति सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने आसपास पड़ोस में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी, लेकिन उक्त व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चला।
तभी, पुलिस चौकी भोटा से उन्हें उक्त की मौत का पता चला, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया है। शव का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
इस हादसे में मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र धनीराम आयु 45 वर्ष निवासी गांव तलासी डाकघर किरवीं के रूप में हुई है।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।