Himachal News: प्राइवेट बसें मंडी-कांगू वाया डैहर चलाने की मांग! 8 महीनों से लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी! सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर उठाई मांग
Himachal News: जिला मंडी- कांगू वाया डैहर प्राइवेट बसें से नहीं चल रही है 8 महीने से जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Himachal News: प्राइवेट बसें मंडी-कांगू वाया डैहर चलाने की मांग! 8 महीनों से लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी! सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर उठाई मांग
यहां सभी प्राइवेट बसें वाया भुवाणा फोर लाइन होकर जा रही है। जिससे स्कूल कॉलेज के बच्चे और स्थानीय बुजुर्ग पैदल चल कर रास्ता तय करना पड़ता है।
बता दें कि जिला मंडी के कांगू, धनोग, खरोटा, रतोग गांव के बच्चों बुजुर्गों और स्कूल और कॉलेज जाने वाले को और लोगों को प्राइवेट बसें से न जाने की दिक्कत हो रही है। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को पैदल चलकर 15 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है। क्योंकि प्राइवेट बसें वाया भुवाणा टनल होकर होकर जा रही है जबकि इनका रूट कांगू वाया डैहर त्रिफलाघाट तक है।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवी रमेश मेहरा ने बताया कि यहां से होकर कोई भी प्राइवेट बसें नहीं जाती है। इस बारे में आरटीओ को भी बताया गया है। इस शिकायत के बावजूद भी उन्होंने कोई समाधान नहीं निकला।
रमेश ने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि अब फोर लाइन में सभी प्राइवेट बसों को रोका जाएगा।
रमेश ने बताया कि यहां प्राइवेट बसों का नाम इंडिया ट्रैवल सुंदरनगर कांगू वाया डैहर, ठाकुर बस सुंदरनगर कांगू वाया डैहर सोहर तक और हंस ट्रैवल सुंदरनगर कांगू वाया डैहर, शिवम बस सुंदरनगर कांगू वाया डैहर यह सभी बसें भुवाणा फोरलेन लाइन होकर जा रही है जबकि इनका रूट कांगू वाया डैहर होकर है।
प्राइवेट बस चालकों की मनमानी से लोगों में रोष है। स्थानीय युवक रमेश मेहरा, शिवम निखिल, पीयूष, अजय, सुमित, राहुल, रोहित ने सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाई है। यहां तक सुंदरनगर के एसडीएम गिरीश सुमेरा के पास भी शिकायत दर्ज करवाई गई है।
एसडीएम गिरीश सुमेरा ने आश्वासन दिया है कि बसों के मालिकों द्वारा बात की जाएगी। और इस समस्या का समाधान किया जाएगा।ताकि स्कूल के बच्चों को और स्थानीय बुजुर्गों को पैदल चलकर सामना न करना पड़े।