Himachal News: मूसलाधार बरसात चलते पांच मंजिला मकान जमींदोज, जानें और क्या हुआ नुकसान
Himachal News: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कुमारहट्टी में लगातार बारिश के चलते पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया है।
पिछले दिनों से हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगहों पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
वही कालका शिमला नेशनल हाईवे कुमार हड्डी के पास गत दिवस बारिश के चलते 5 मंजिला मकान ढह गया है। लेकिन गनीमत रही कि मकान में काफी समय से कोई रहता नहीं था जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया है।
मकान मालिक ने मकान के जमींदोज होने का आरोप फोरलेन निर्माता कंपनी पर लगाया है। उनका कहना है कि फोरलेन के गलत निर्माण के कारण काफी समय से भवन में पानी आ रहा था।
इसके बाद फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को भी इस बारे बताया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं जल शक्ति विभाग की पाइप से भी पानी रिसाव होने भी मकान को नुकसान हो रहा था।
इसके चलते घर पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन अब यह मकान धराशायी हो गया। इस कारण घर में रखे सामान को काफी नुकसान हुआ है।