Himachal News : यहाँ होम स्टे में रुके पंजाब के दो युवकों के पास से चिट्टे की खेप और नकदी बारमद! मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चिट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में ताजा मामला जिला शिमला के छोटा शिमला के एक निजी होम स्टे में रुके दो पंजाब के युवकों के पास से चिट्टा और नगदी बरामद हुए है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपियों को दबोचने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस की टीम जब गश्त कर रही थी।
तभी, गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि मेहली-जुन्गा रोड स्थित एक होम स्टे में पंजाब के फरीदकोट निवासी 2 युवक ठहरे हुए हैं और इनके तार चिट्टे की तस्करी से जुड़े हो सकते हैं।
जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने होम स्टे में दबिश दी और दोनों को 4.32 ग्राम चिट्टे और 35700 रुपए की नकद के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है तथा उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।