in

Himachal News : यहां एक निजी होटल में आधी रात को भड़की आग! महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत दो अन्य आगजनी से जख़्मी

Himachal News : यहां एक निजी होटल में आधी रात को भड़की आग! महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत दो अन्य आगजनी से जख़्मी

Himachal News : यहां एक निजी होटल में आधी रात को भड़की आग! महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत दो अन्य आगजनी से जख़्मी

Himachal News : यहां एक निजी होटल में आधी रात को भड़की आग! महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत दो अन्य आगजनी से जख़्मी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बीचो-बीच स्थित कच्ची घाटी में एक निजी होटल में आधी रात को आग लग जाने से महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हुई है जबकि दो आगजनी से जख्मी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार 11:30 बजे घटी है जिस समय कच्चीघाटी में स्थित ‘रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट’ होटल में महाराष्ट्र के तीन युवक रुके हुए थे।

Indian Public school

रात करीब 11:30 बजे जब वह लोग अपने कमरे में सो रहे थे तो अचानक कमरे में आग भड़कने लगी। आज की लपटे देख चारों ओर हड़कंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Bhushan Jewellers 2025

बता दे कि आगजनी इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर काफी घंटो बाद आग पर काबू पाया है जिसने एक 24 वर्षीय युवक की जलने की वजह से मृत्यु हो गई है जबकि उसके दो अन्य साथ थी बुरी तरह झुलस गए हैं।

तीनों युवक शुक्रवार रात को ही शिमला पहुंचे थे और कच्चीघाटी के इस होटल में कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। रात को अचानक उनके कमरे में आग भड़क उठी।

आशीष और अवधूत किसी तरह भागकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रितेश आग की चपेट में आ गया और कमरे से बाहर नहीं निकल सका। जिसका शब्द दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के बाद निकाला गया।

इस दर्दनाक हादसे में मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24) निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उसके दो साथी—आशीष और अवधूत पाटिल—जा अपने साथी की जान ना बचा पाए उसे बचाने के प्रयास में वह खुद भी बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

होटल प्रबंधन पर लापरवाही पर मामला दर्ज का

हादसे में झुलसे हुए पर्यटक आशीष की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक मनोज शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 106 के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीं, पुलिस ने इस हादसे में अपनी प्राणों से हाथ धोने वाले रितेश पुराने के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी है सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां पर सब को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा पुलिस आगामी कार्यवाही करने में जुट गई है।

Written by Newsghat Desk

Himachal Crime News : किडनैपिंग मामले में हत्या की आशंका! मामले से जुड़े युवती समेत चार लोग गिरफ्तार

Himachal Crime News : किडनैपिंग मामले में हत्या की आशंका! मामले से जुड़े युवती समेत चार लोग गिरफ्तार

Himachal News : मौसम बना आफत! चलती बस पर करंट का तार गिरने से यात्री की मौत….

Himachal News : मौसम बना आफत! चलती बस पर करंट का तार गिरने से यात्री की मौत….