Himachal News : यहां खड़ी कर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट! अंदर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से आग की चपेट में आने से झुलसा
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में रविवार को माल रोड पर स्तिथ पुराने उपायुक्त कार्यालय के पास बैंक के बाहर खड़ी गाड़ी में अचानक ब्लास्ट होने से गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है।
जानकारी के मुताबिक यहां हादसा उसे समय पर शायद जब रविवार के दिन गाडी मालरोड पर स्थित पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप एक बैंक के बाहर खड़ी कार में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया।
गाड़ी में हुए इस ब्लास्ट के बाद गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। गाड़ी में होने वाला धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानदार और राहगीर भी एक बार को सन्न रह गए।
जैसे इस बात की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर घायल अभी भी उपचाराधीन है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार के अंदर शायद पेट्रोल से भरी हुई बोतल या कैन रखी हुई थी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने जैसे ही लाइटर जलाया, वैसे ही पैट्रोल की वाष्प ने आग पकड़ ली और कार के अंदर विस्फोट हो गया।
इस भयानक विस्फोट से कर का अंदर का हिस्सा बुरी तरह से जला ही साथ में अंदर बैठा व्यक्ति भी बुरी तरह से झुलस गया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।