Himachal News : यहां भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप के साथ 4 युवक गिरफ्तार! पुलिस एक्शन मोड में
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप के साथ कार में सवार चार (4) युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक इन चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस ने हनुमान मंदिर कांगड़ा बाईपास के पास एक वाहन को चैकिंग के लिए रोका।
तभी, चेकिंग के दौरान गाडी के अंदर से 10 डिब्बे ट्रेमाडोल, 7 डिब्बे प्रॉक्सिस स्पास और 3 डिब्बे स्पाइसमो प्रोक्सिवॉन प्लस नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों के पकड़े हैं, इसमें कुल मिलाकर 2088 नशीले कैप्सूल (कुल वजन 803880 mg) पकड़े गए हैं।
पुलिस द्वारा मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषभ कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक व सचिन कुमार सभी निवासी योल कैंट के खिलाफ मादक पदार्थ की धारा 22-61-85 में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घरों में रेड की, जिस पर 283 और नशीले कैप्सूल (ट्रेमाडोल) बरामद हुए, इस पर एक अन्य मामला उनके खिलाफ दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जांच के दौरान पता चला है कि यह प्रतिबंधित दवाइयां किसी अन्य प्रदेश से लाई गई है अब पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में है।