Himachal News: यह गांव बनेगा मॉडल सोलर विलेज! सर्वाधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना क्षमता दर्ज करने पर हुआ चयन
Himachal News: प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मंडी जिले में मॉडल सोलर गांव चयन हेतु आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
Himachal News: यह गांव बनेगा मॉडल सोलर विलेज! सर्वाधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना क्षमता दर्ज करने पर हुआ चयन
परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत महादेव के अंतर्गत आने वाला राजस्व गांव महादेव (जनगणना कोड 014326) को इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना क्षमता दर्ज करने के आधार पर मॉडल सोलर विलेज के रूप में चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर 2024 से 6 जून 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 2000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों गरोडु, भौर, कनैड, डुगरांइन, धारंडा, खिलड़ा, सलापड़, जरोल, महादेव, नेर, कुम्मी, बेहना, सयोग, पंडोह और नगवांई के बीच नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की स्थापना एवं उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिस्पर्धा करवाई गई थी।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि यह चयन जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है।
उन्होंने कहा कि मॉडल सोलर विलेज के रूप में चयनित होने से महादेव गांव को विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे इस गांव में और अधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना संभव हो सकेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महादेव गांव की यह उपलब्धि अन्य गांवों को भी हरित ऊर्जा की दिशा में प्रेरित करेगी।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!