Himachal News : संदिग्ध अवस्था में कार पड़ा हुआ मिला 43 वर्षीय व्यक्ति का शव …
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क के किनारे खड़ी कार में शव बरामद किया गया है,जिसके बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी शिमला के टूटीकंडी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया हुआ है जिसके बाद इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है।
मृतक की पहचान प्रकाश चंद (43) पुत्र दौलत राम के रूप में हुई और वह बिलासपुर जिला के गांव देवला का रहने वाला था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ कार (एचपी 52सी-5500) खड़ी थी,जिसमे प्रकाश चंद का शव पाया गया है।प्राथमिक जांच के आधार पर शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
पुलिस ने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को भी भेज दी है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
पुलिस द्वारा 20 घंटे बस स्टैंड इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरास की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता सकेगा, पुलिस हर पहलू से जांच करने में जुट गई है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।