Himachal News: हरियाणा रोडवेज की बस में भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद
हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला में नशा तस्करों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं नशा व्यापारी खुद बसों में सवार ना करके बस में बैग रख उन्हें नशीले पदार्थ सप्लाई करने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि, मामला शिमला के टुटू में सामने आया है जहां हरियाणा रोडवेज की एक बस मेंं चैकिंग के दौरान पुलिस ने रैक के अंदर एक बैग में 4.97 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।
वहीं, जब पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछताछ करने पर पाया गया कि वह बैग किसी का नहीं है तथा किसी को उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
द्वारा शक जताया जा रहा है कि तस्कर को पहले से ही पुलिस के आने की भनक लग गई थी और वह मौका पाकर फरार हो गया, तथा पुलिस द्वारा चालक और परिचालक से पूछताछ की गई है तथा बस में बैठे सभी यात्रियों की एक सूची तैयार की गई है जिन्हें समय होने पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि बालुगंज थाना के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा सभी बस सवार सवारियों एवं चालक परिचालक से पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।