Himachal News: हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत के बाद इलाके में शोक की लहर
Himachal News: ऊना जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बहडाला में हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन हर रोज की तरह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उतारने के बाद वापस नंगल रेलवे स्टेशन जा रही थी।
तभी बहडाला के पास एक व्यक्ति अचानक ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया, व्यक्ति इतनी बुरी तरह से घायल था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
व्यक्ति के ट्रेन से टकराने के तुरंत बाद लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया, और घटना की सूचना रेलवे पुलिस दी।
रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
हादसे में मृतक की पहचान गांव भड़ोलियां कलां मनीष कुमार (39), पुत्र मंगत राय के तौर पर हुई है, जोकि इंडस्ट्रियल एरिया मेहतपुर स्थित एक उद्योग में कार्यरत था।
वहीं, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम चंद का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है तथा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।