Himachal News: हिमाचल की युवाओं को लगा रहा था नशे की लत, पुलिस ने पंजाब से दबोचा आरोपी
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वाले हिमाचल निवासी को पुलिस ने पंजाब से दबोचा है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र में नशे का धंधा करने वाले आनी क्षेत्र के सतपाल, रामपुर निवासी चेतन और नेपाल मूल की महिला को चिट्टा सप्लाई करने वाले सरगना संजय भूरिया को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो माह पहले रामपुर क्षेत्र में चिट्टे का धंधा करने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा था।
इनसे पूछताछ के बाद रामपुर पुलिस ने पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी संजय भूरिया, हाउस नंबर 208 मटोर, जिला कैथल हरियाणा को नौ जून को गिरफ्तार किया, जिसे शुक्रवार को ही रामपुर लाया गया है।
इसके खिलाफ सोलन और शिमला में पहले से ही मामले दर्ज किए गए हैं। संजय भूरिया के खातों में करोड़ों का लेन-देन भी मिला है। इसके एक निजी बैंक खाते को भी फ्रीज किया गया है।
खाते में इस समय करीब साठ लाख रुपये हैं। इसके अलावा तीन लोगों की मोबाइल सीडीआर और बैंक खातों में लेन-देन का पता चला है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने बताया कि चिट्टे के सप्लायर संजय भूरिया के अन्य बैंक खातों को जल्द फ्रीज किया जाएगा तो था इनकम टैक्स विभाग की जांच पड़ताल भी गई है जिसमें पता चला है कि आरोपी किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं भरता है और उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में काफी मामले दर्ज है।