Himachal News: 3 साल तक दुष्कर्म करने के बाद शादी से किया इंकार, विरोध किया तो फिर
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर जेसीबी चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
महिला पुलिस थाना मंडी को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी के कुछ समय बाद उसके पति की मृत्यु हो गई थी, और उसके पास एक बेटा भी है।
पीड़िता के बताया कि बच्चा होने के एक महीने बाद उसके पति के साथ काम करने वाला एक जेसीबी चालक था। जिसका नाम धनदेव निवासी चच्योट जिला मंडी ने उससे शादी करने और बच्चे को अपनाने का वायदा किया।
जिसके बाद धनदेव सिंह ने महिला के साथ 3 साल तक लगातार शारीरिक संबंध बनाए तथा उसे अपने साथ कुल्लू में किराए के मकान में रखने लगा, कुछ समय बाद वह पीड़िता को अपने घर चच्योट भी ले गया।
जहां पर आरोपी ने महिला को तीन चार महीने अपने साथ रखने के बाद घर से निकाल दिया और साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं जान से मारने का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।