Himachal News Alert: खाद्य आपूर्ति विभाग का बड़ा फैसला! अब बच्चों को ई-केवाईसी को लेकर आया ये निर्णय
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश में अब पांच साल से कम आयु के बच्चों को ई-केवाईसी करवाने में छूट दी गई है।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कदम आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी में आ रही समस्याओं को देखते हुए उठाया है।
ई-केवाईसी में उपभोक्ताओं को राहत...
प्रदेशभर में ई-केवाईसी के तहत दो लाख से अधिक राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे। अब विभाग राशन कार्डों को अनब्लॉक करने और ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने पर काम कर रहा है। कांगड़ा में 85% ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
पांच साल से कम बच्चों को राहत…
जिला नियंत्रक पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों के आधार अपडेट न होने के कारण ई-केवाईसी में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए विभाग ने पांच साल से कम आयु के बच्चों को ई-केवाईसी से छूट दी है।
ई-केवाईसी के लिए लॉन्च हुआ एप…
ई-केवाईसी को आसान बनाने के लिए विभाग ने ई-केवाईसी पीडीएसएचपी नामक एप लॉन्च किया है।
एप के जरिए घर बैठे कैसे करें ई-केवाईसी
1. प्ले स्टोर से ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप डाउनलोड करें।
2. एप में राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
3. फेस रीडिंग के दौरान तीन बार आंखें झपकाएं।
4. एप आपके चेहरे को रीड कर ई-केवाईसी पूरी कर देगा।
5. एक मोबाइल से कई ई-केवाईसी की जा सकती हैं, केवल आधार कार्ड बदलना होगा।
उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा कदम…
खाद्य आपूर्ति विभाग के इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। अब वे घर बैठे ही एप की मदद से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और राशन कार्ड ब्लॉक होने से बच सकते हैं।