Himachal News Alert: दुकान का ताला तोड़ उड़ाए 80 हजार के मोबाइल, वारदात सीसीटीवी में कैद
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के भूपनगर में दो नकाबपोश चोरों ने एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, रामपाल नामक युवक की भूपनगर में मोबाइल की दुकान है। वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो 10 मोबाइल फोन गायब थे।
सीसीटीवी में कैद हुए शातिर….
रामपाल ने तुरंत बद्दी पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि दो चोरों ने रात करीब 1:30 बजे शटर का ताला तोड़ा।
एक चोर ने टी-शर्ट से और दूसरे ने मफलर से चेहरा ढका हुआ था। दोनों चोर कुछ ही मिनटों में कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में तेजी…
सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। एएसपी अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के पास चोरों की साफ तस्वीरें हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों के ठिकाने का पता लगाया जा सके।