Himachal News Alert: नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी! वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के एक सरकारी स्कूल के एक टीचर शराब पिए हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो स्कूल में तैनात शिक्षक का नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचने का बताया जा रहा है, जिसे देखकर स्कूली बच्चे भी सहम गए हैं।
बता दें मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार में तैनात बतौर कैमिस्ट्री प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे।
शिक्षक नशे में इतना धुत्त था कि ठीक तरह चल भी नहीं पा रहा था। किसी तरह से जब वह स्कूल तो पहुंच गया। लेकिन जैसे ही वह स्कूल के गेट की सीढ़ियां उतरने लगा तो सीढ़ियों पर ही लुढ़क गया जिसे स्कूल आ रहे बच्चों ने उठाया।
इस दौरान किसी ने शिक्षक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो थोड़ी देर बाद वायरल हो गया।
इस घिनौनी करतूत के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के घर पर नोटिस भेज दिया है और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें वापस घर भी भेज दिया है।
वहीं, मौके पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति ने कहा कि उक्त शिक्षक पहले भी नशे में स्कूल आता रहा है। उक्त शिक्षक ने करीब 2 महीने पहले ही यहां ज्वाइन किया है।
वहीं स्कूल के एसएमसी प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि स्कूल में शराब पीकर आने वाले ऐसे अध्यापक की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा।
उधर, स्कूल प्रिंसीपल जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त शिक्षक से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, डिप्टी डायरैक्टर धर्मशाला मोहिन्दर कुमार ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल से रिपोर्ट मांगी जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।