in

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी हार्ट, बीपी सहित 20 दवाओं के सैंपल फेल! ड्रग अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी हार्ट, बीपी सहित 20 दवाओं के सैंपल फेल! ड्रग अलर्ट जारी

Medicine-samples-failed.jpg

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी हार्ट, बीपी सहित 20 दवाओं के सैंपल फेल! ड्रग अलर्ट जारी

Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के सैंपल एक बार फिर से फेल हो गए हैं जिससे प्रदेशवासियों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में इस बार राज्य के अलग-अलग उद्योगों में बनी 20 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतर पाए। CDSCO ने ड्रग अलर्ट जारी किया है।

Himachal News Alert: हिमाचल में बनी हार्ट, बीपी सहित 20 दवाओं के सैंपल फेल! ड्रग अलर्ट जारी

बता दें कि मार्च माह में केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने देशभर से 931 दवाओं के सैंपल लिए थे जिनमें से 66 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। इनमें हिमाचल में बनी 20 दवाओं के सैंपल फेल हुए है।

BKD School
BKD School

CDSCO की पड़ताल मेंं जो दवाएं सब-स्टैंडर्ड पाई गई हैं उनमें एलर्जी, दर्द, एंटीबायोटिक, हार्ट, बीपी व शुगर सहित कई बीमरियों के उपचार की दवाएं शामिल हैं।

उधर, राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने कंपनियों को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी कर दिया है। इसके साथ ही स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह दवाएं हुई फेल
बद्दी के अस्ट्रिका हेल्थ केयर की एस्ट्रिपारिन इंजेक्शन, परवाणू के लीगन हेल्थकेयर की फॉक्सीजेन-200 और 550 के दो सैंपल, सिरमौर के जेएमएम लैबोरेट्री मे निर्मित पार्डिक-एसपी टैबलेट, कालाअंब सिरमौर की फार्मा उद्योग की दवा ओपिसोपरोट-200 दवा, झाड़माजरी स्थित टॉर्क फार्मास्यूटिकल की मेंटोर एलसी टैबलेट, बद्दी के सिग्मा साफ्टजैल एंड फार्मूलेशन में निर्मित एसिमेटिल-एसपी दवा, बद्दी के बॉयोलटस फार्मास्यूटिकल में निर्मित टेल वर्ज एच दवा, बरोटीवाला के फार्मारूटस हेल्थकेयर में निर्मित कैल्सियम कार्बोनेट टेबलेट 500 एमजी के दो सैंपल फेल हुए हैं।

पांवटा साहिब के एमसी फार्मास्यूटिक्स उद्योग में निर्मित एक्सीफ्लो-ओजैड टैबलेट, बद्दी की सालस फार्मास्यूटिक्स में निर्मित सालूजिंक-20 दवा, बद्दी के एएनजी लाइफ साइंस उद्योग में निर्मित इनालाप्रिल माइलेट 5 एमजी दवा, परवाणू के मोरपेन लैबोरेंट्री में निर्मित डोमिपेन टैबलेट, कालाअंब के साईटैक मेडिकेयर उद्योग में निर्मित ट्रायपोड-200, कालाअंब के उद्योग की अलर्नो टैबलेट बद्दी के ऑर्चिड मेड लाइफ की दवा आरबेन-20, परवाणू के एक्सेस लाइफ साइंस उद्योग की दवा एब्रोडोल एस कफ सिरप और एल मैल्ट सिरप दो सैंपल व बद्दी के फारजेन हेल्थकेयर उद्योग में निर्मित फलूटोल टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Ward-member-fell-into-boili.jpg

Breaking News: लड़ाई में बीच-बचाव करते खौलते पानी में गिरा वार्ड मेंबर! दर्दनाक मौत

Cleaning-contractors-daugh.jpg

HP News: सफाई ठेकेदार की बेटी ने क्लियर की UPSC परीक्षा! 203वां रैंक किया हासिल