Himachal News Alert: हिमाचल में भारी बारिश के बाद जमींदोज़ हुआ आठ कमरों का मकान! परिवार बेघर
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश के बाद एक परिवार पर दुखों का पहाड़ इस कदर टूट पड़ा कि उन्हें अब खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है।
मामला विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत बोडू सारना पंचायत के सारना गांव का है। यहां शुक्रवार अल सुबह सारना निवासी ओम प्रकाश का पुराना स्लेट पोश आठ कमरों का मकान अचानक ही लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया।

इससे मकान जमींदोज़ हो गया जिससे प्रभावित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं शौचालय और बाथरूम भी भूस्खलन की चपेट में आने से गिर गया।

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते मकान पिछले दो दिन से धंस रहा था। हालांकि जिस वक्त घर जमींदोज़ हुआ उस समय कोई भी व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।
उधर, घर के गिरने से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा देने सहित मदद की गुहार लगाई है।