Himachal News Update: ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटा ट्रक! हादसे में चालक……
Himachal News Update: ऊना जिला के तहत गांव बाथड़ी में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है। घायल को संतोषगढ़ अस्पताल से गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Himachal News Update: ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटा ट्रक! हादसे में चालक……
चालक की पहचान गुलाब सिंह पुत्र टेग सिंह निवासी अमरपुरा, बीकानेर, राजस्थान के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक ट्रक लेकर गढ़शंकर पंजाब की ओर से बाथड़ी की तरफ जा रहा था।
इस दौरान जब वह बाथड़ी में पहुंचा तो अचानक ही ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।
हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे स्थानीय लोगों द्वारा संतोषगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चालक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक जख्मी हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।