in ,

HP News: लगातार सामने आ रहे डायरिया के केस! प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी

HP News: लगातार सामने आ रहे डायरिया के केस! प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी

Diarrhea-cases-are-continuo.jpg

HP News: लगातार सामने आ रहे डायरिया के केस! प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी

HP News: सोलन ज़िला में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला के कुछेक क्षेत्रों में डायरिया के मामले सामने आने पर इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उपायक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि आज मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी रहा और डायरिया के मामलों में भी कमी देखी गई है।

HP News: लगातार सामने आ रहे डायरिया के केस! प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणु में डायरिया की रोकथाम के लिए अधिशाषी अभियंता हिमुडा को जल संसाधनों का क्लोरीनीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर पर जिन पेयजल भंडारण व स्रोतों के माध्यम से परवाणु और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां विभागीय दलों द्वारा क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को डायरिया के दैनिक मामलों के सम्बन्ध में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

BKD School
BKD School

उन्होंने विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में ओ.आर.एस. पैकेट वितरित करने और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों में जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए नगर परिषद परवाणु, कालका व अन्य निकटवर्ती स्थानों के माध्यम से परवाणु में पानी की आपूर्ति के लिए किराए पर लिए गए पानी के टैंकरों के पंजीकरण की भी जांच करवाई जा रही है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उपायुक्त ने कहा कि प्रभावित पंचायतों के सचिवों के सहयोग से डायरिया के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और डायरिया को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में स्वच्छता और साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने परवाणु में वर्तमान में पंजीकृत और कार्यरत सभी क्लबों और सोसायटियों के अध्यक्षों से भी डायरिया की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

उपायुक्त ने कहा कि सहायक आयुक्त परवाणु तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को परवाणु व आस-पास के क्षेत्रों में डायरिया से बचाव के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह पानी उबाल कर पीएं, शौच जाने के बाद हाथ अच्छे से धोएं, दस्त लगने पर ओ.आर.एस का घोल पीएं, दस्त व उल्टियां लगने पर अस्पताल में जांच करवा लें, साफ और ढका हुआ खाना ही खाएं तथा जंक फूड से परहेज करें।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Truck-overturns-on-roadside.jpg

Himachal News Update: ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे पलटा ट्रक! हादसे में चालक……

Crowds-gathering-in-Shaktip.jpg

Sirmour News: अष्टमी पर माता बालासुंदरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़! 65 हज़ार ने टेका माथा