Himachal News Update: जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंचायत प्रधान सहित 10 जख्मी! देखें कैसे पेश आया हादसा
Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
Himachal News Update: जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से पंचायत प्रधान सहित 10 जख्मी
घायलों में लांगणा पंचायत के प्रधान चंद्रमणि, नागदेव (57) निवासी लांगणा, नैंसी (10) गांव बसाही, लता (42) निवासी सैठी, विजय कुमार (39) निवासी गांव बसाही, सांतनु राणा (16) निवासी चिम्हणू, रीना देवी (26) निवासी सैठी, अनवी ठाकुर (18) निवासी सैठी, दिनेश कुमार और गीजु राम शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग जब मां चतुर्भुजा मंदिर में माथा टेकने के बाद वापस घर की तरफ लौट रहे थे तो झमेड़ गांव के थापरी मोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई।
इस दौरान जीप सड़क से लुढ़क कर 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पिकअप में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इसके बाद सभी को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के नीचे जोगिंदर नगर अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां से आठ लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जबकि दो का उपचार अस्पताल में ही चल रहा है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने पुष्टि की है।