Fair deal
Dr Naveen
in

Himachal News Update: बीबीएमबी झील से बरामद हुए 7 दिन पहले डूबे दो युवकों के शव

Himachal News Update: बीबीएमबी झील से बरामद हुए 7 दिन पहले डूबे दो युवकों के शव

Himachal News Update: बीबीएमबी झील से बरामद हुए 7 दिन पहले डूबे दो युवकों के शव

Himachal News Update: बीबीएमबी झील से बरामद हुए 7 दिन पहले डूबे दो युवकों के शव

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत दो युवकों के शव शुक्रवार सुबह बीबीएमबी झील सुंदरनगर कंट्रोल गेट से बरामद किये गए है।
मृतकों में आशीष गौतम पुत्र ओम प्रकाश गांव पंजगाई बिलासपुर और सुधीर कुमार निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर शामिल है।

यह मामला 25 जुलाई की रात का है जब आशीष, सुधीर और हरजीत खिउरी के समीप नहर किनारे बैठे हुए थे। तीनों दोस्त हरजीत की शादी की सालगिरह की पार्टी बनाने के लिए यहाँ आये हुए थे।

इसी दौरान जब सुधीर पैराफिट से उतर कर पैदल चलकर नहर किनारे पहुंचा तो उसका पांव नहर में फिसल गया। इससे वह नहर में गिर गया और डूबने लगा। यह देखकर आशीष भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा मगर दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए। इसके बाद से ही दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।

Bhushan Jewellers 2025

पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों युवकों को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच अब घटना के 7 दिन बाद दोनों युवकों के शव बीबीएमबी झील सुंदरनगर कंट्रोल गेट से बरामद हुए है।

दोनों के शवों को क्रेन के जरिये झील से बाहर निकाला गया।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया है।

Written by Newsghat Desk

Himachal News Alert: हिमाचल में भारी बारिश के बाद जमींदोज़ हुआ आठ कमरों का मकान! परिवार बेघर

Himachal News Alert: हिमाचल में भारी बारिश के बाद जमींदोज़ हुआ आठ कमरों का मकान! परिवार बेघर

Himachal Latest News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाडी! चालक घायल

Himachal Latest News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाडी! चालक घायल